Breaking News

कोरोना महामारी के बीच शहरों से जो लौट गए अपने घर उनके लिए आई बड़ी खुशखबरी

नयी दिल्ली , रेलवे ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अब तक 10 लाख मानव दिवस से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराया है।

कोविड-19 महामारी के बीच शहरों से अपने पैतृक राज्यों को लौटने वाले श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 116 जिलों में इस अभियान की शुरुआत की गई थी।

रेलवे ने आज बताया कि अभियान के तहत 25 सितंबर तक उसने अपनी 164 परियोजनाओं में 10,66,246 मानव दिवस के बराबर रोजगार दिया है। इससे कुल 12,276 श्रमिकों को काम मिला है। इन परियोजनाओं के लिए ठेकेदारों को 2,190.7 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी गई है।

रेलवे को मिलाकर कुल 12 मंत्रालय या विभाग गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अपनी-अपनी परियोजनाओं में रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। इसमें 50 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएँ पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जून को बिहार से इसकी शुरुआत की थी।