Breaking News

यूपी के लिये बड़ी खुशखबरी, इस जिले में इतने हाॅटस्पाॅट एरिया अब ग्रीन घोषित

लखनऊ, यूपी के लिये बड़ी खुशखबरी है, यूपी के एक जिले में कई हाॅटस्पाॅट एरिया अब ग्रीन एरिया घोषित कर दिये गये।

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाये गये 12 हाॅटस्पाॅट एरिया में पिछले 14 दिन में कोई नया मरीज न मिलने पर मंगलवार को उन्हें ग्रीन एरिया घोषित कर दिया गया है।

अपर जिलाधिकरी रेखा एस. चौहान ने बताया कि हाॅटस्पाॅट एरिया घोषित किये गये बल्लापुर अजीतमल, लोहामण्डी बिधूना, देवराय का पुर्वा भाग्यनगर, सलेमपुर अछल्दा, उम्मेदपुर सहायल, बर्रू कुलासर बेला, पुर्वा दानशाह सहार, सेनपुर अछल्दा, अमावता अजीतमल, नुनारी हरदू बिधूना, रावतपुर याकूबपुर एवं लोहियानगर दिबियापुर में पिछले 14 दिन में कोई नया मरीज न मिलने के कारण इन एरिया को ग्रीन एरिया घोषित किया गया है।