नयी दिल्ली , कोरोना वायरस से निपटने के लिए किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रधानमंत्री जन धन योजना के महिला खाताधारकों को मई में दी जाने वाली 500 रुपये की दूसरी किश्त उनके खातों में भेजी जा रही है।
वित्त मंत्रालय ने आज यहां बताया कि महिला लाभार्थियों के खातों में भेजी जा रही राशि पूरी तरह सुरक्षित है और बैंकों में भीड़ से बचने के लिए समय सारणी बनायी गयी है जो बैंक खातों के आखिरी नंबर के अनुसार होगी। इसके तहत जिन बैंक खातों के अंतिम नंबर शून्य और एक है वे खाताधारक चार कई , जिनका नंबर दो और तीन है वे पांच मई को, चार और पांच नंबर के खाताधारक छह मई को , छह और सात नंबर के खाताधारक आठ मई और आठ एवं नौ नंबर के अंतिम नंबर के खाताधारक 11 मई को अपने खाते से निकासी कर सकेंगे।
सरकार ने कहा है कि लाभार्थी 11 मई के बाद भी किसी भी दिन अपने खातों से धनराशि निकाल सकेंगे क्योंकि यह राशि पूरी तरह सुरक्षित है1 यह राशि बैंक की शाखा के साथ ही बैंक मित्र या ग्राहक सेवा केन्द्र से भी निकाली जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने महिला जनधन खाताधारकों को अप्रैल, मई और जून महीने में हर महीने 500-500 रुपये देने की घोषणा की है और उसी के तहत यह दूसरी किश्त दी जा रही है।