Breaking News

महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब ये ऐप हिन्दी में भी

नयी दिल्ली, महिलाओं को रेसिपी, हेल्थ टिप्सए घरेलू नुस्खेए फैशनए बच्चे की देखभाल और गर्भावस्था संबंधी जानकारियां प्रदान करने वाला हीलोफाई ऐप अब हिन्दी में उपलब्ध हो गया है।

हीलोफाई कंपनी ने  यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि सिर्फ शादीशुदा महिलाओं के लिए उपयोगी यह ऐप अब हिन्दी में उपलब्ध हो गया है। अभी 30 से अधिक महिलायें अभी इसका उपयोग कर रही है। यह एंड्राइड ऐप है और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। हीलोफाई भारतीय महिलाओं को जीवन के हर पड़ाव से जुड़ी जरूरी जानकारी देकर उनकी मदद करता है।

यह हिंदी भाषी महिलाओं की कम्युनिटी है और यहाँ पुरुष वर्जित है। इसके साथ.साथ यह ऐप महिलाओं को अपने टैलेंट का इस्तेमाल कर घर बैठे कमाने का मौका दे रहा है। महिलायें कुकिंगए फैशन, मेकअप, हेल्थ, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि बहुत सारी चीज़ों की फ़ोटो और वीडियो अपनी भाषा में खुलकर शेयर कर सकती हैं और कमा भी सकती हैं।

हीलोफाई ऐप पर महिलायें अपने जीवन से और बच्चे से जुड़ी रोज एक अनमोल टिप हिंदी में पढ़ सकती हैं जो रोज दैनिक सुझाव के नाम से आती है। ऐप में रोज एक लेडीज़ डॉक्टर वीडियो के द्वारा महिलाओं से सम्बन्धी हेल्थ टिप्सए वजन घटाने के तरीकेए बच्चे के लिए हेल्थ टिप्स जैसी जानकारियां दी जाती हैं। कोई भी महिला खुद से जुड़ी किसी भी प्रकार की शारीरिक या मानसिक परेशानी के बारे में भी बातें कर सकती है।

ऐप पर 18000 से भी ज्यादा महिलायें खान.पान एरेसिपीए हेल्थए फैशनए घर-परिवार, रिलेशनशिप, बच्चे की देखभाल जैसे बहुत सारे मुद्दों पर हिंदी में सवाल जवाब करती हैंए जहाँ हर सवाल का जवाब एक्सपर्ट द्वारा फ्री में सिर्फ़ 30 मिनट के अंदर मिल जाता है।
हीलोफाई का मानना है कि हर महिला में कोई न कोई विशेष गुण होता है और वह उसमे विशेषज्ञ होती हैं और हर महिला में कोई न कोई गुण होता है। इसलिए कंपनी लगातार ऐसे विकल्प दे रही हैए जिससे ऐप पर मौजूद हर महिला अपने हुनर को दिखाकर दूसरों को कुछ सिखा सके और घर बैठे पैसे भी कमा सके।