खुशखबरी,सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट,जानिए दाम

नई दिल्ली,  सोने-चांदी के घरेलू हाजिर भाव में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में 672 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई।

इस गिरावट से सोने का भाव दिल्ली में 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, कमजोर वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में सोमवार को 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं, चांदी में को भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके चलते मंगलवार को चांदी में 5,781 रुपये प्रति किलोग्राम की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। इससे चांदी का भाव 61,606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।

Related Articles

Back to top button