खुशखबरी, लॉकडाउन में इस परियोजना में सैकड़ों श्रमिकों की तत्काल आवश्यकता?

लखनऊ , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी निर्माणाधीन ‘श्री काशी विश्वनाथ धाम’ परियोजना के लिए तत्काल 500 श्रमिकों की आवश्यकता है।

उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी सोमवार को इस परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके पूछने पर अधिकारियों ने श्रमिकों की आवयकता के बारे में बताया।

डॉ तिवारी ने निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने उनसे कहा कि लगभग 500 श्रमिकों की तत्काल आवश्यकता है। धर्मार्थ मंत्री ने विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्य में उत्तर प्रदेश के मजदूरों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 लाख श्रमिकों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने जोर दिया है। इसलिए विश्वनाथ धाम के निर्माण के दौरान अब उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button