लखनऊ, कोरोना के कारण पिछले सात महीने से बंद उत्तर प्रदेश के सिनेमा घर और मल्टीप्लेक्स 15 अक्तूबर से खुल जायेंगे । केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत इन्हें खोलने का निर्णय लिया गया है ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि कंटेनमेंट जोन से बाहर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स अपनी क्षमता से 50 प्रतिशत तक ही दर्शकों को प्रवेश दे सकेगे । शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखना होगा । मतलब यदि किसी सिनेमाघर की क्षमता पांच सौ है तो आधा ढाई सौ दर्शकों को ही प्रवेश दिया जायेगा ।
सिनेमा घर या मल्टीप्लेक्स प्रबन्घक को हर शो के बाद हॉल को सेनेटाइज करना होगा । आधे दर्शक होने के बावजूद टिकट में कोई बढोत्तरी नहीं करनी होगी । हॉल में खाने पपीने का सामान नहीं ले जाया जा सकता ।