कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी जायेगी अलविदा की नमाज

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच शुक्रवार को 31 हजार से अधिक इबादत स्थलों पर अलविदा की नमाज अदा की जायेगी।

गृह विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि अलविदा की नमाज के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम पूरे कर लिये गये हैं। प्रदेश में 31 हजार 151 स्थलों पर अलविदा की नमाज अदा की जायेगी। दो हजार 705 संवेदनशील स्थानो पर इस मौके पर सुरक्षा बल के जवान पैनी नजर रखेंगे। 19 हजार 949 मस्जिदों के अलावा सात हजार 436 ईदगाहों पर अलविदा की नमाज अदा की जायेगी।

उन्होने बताया कि इस अवसर पर कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिये 46 कंपनी पीएसी,सात कंपनी सीएपीएफ के अलावा स्थानीय पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि धर्मस्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर अंकुश लगाने के न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अब तक प्रदेश में 21 हजार 963 पूजा स्थलों से लाउडस्पीकर हटाये जा चुके है जबकि 42 हजार 332 लाउडस्पीकरों की आवाज कम की गयी है।

Related Articles

Back to top button