Breaking News

सामान महंगा बेचा तो अब खैर नहीं

चंडीगढ़,पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने सप्लाई विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में वस्तुओं की अधिक कीमत वसूल रहे विक्रेताओं पर छापा मारने की कार्रवाई में तेज़ी लाने के आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण बने हुए हालातों में वह इस बात को यकीनी बनाएं कि राज्य में ज़रूरी वस्तुओं की बिक्री एम.आर.पी. या उससे कम दाम पर हो।

श्री आशु ने विभाग के जिलों में तैनात सभी अधिकारियों को हिदायत की कि वे इस बात को यकीनी बनाएं कि राज्यों में ज़रूरी वस्तुओं की बिक्री एम.आर.पी. या उससे कम पर हो और इसको यकीनी बनाने के लिए नाप तोल विंग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी छापामारी में शामिल करें।

उन्होंने बताया कि अब तक पठानकोट जिले में 15 दुकानों की चैकिंग की गई है और उन पर 35 हजार रूपये के जुर्माने किये गए हैं। इसी तरह गुरदासपुर जिले में मैडीकल स्टोर और किराने की दस दुकानों की चैकिंग की गई है और उनको 85 हजार रूपये के जुर्माने किये गए हैं । कपूरथला में एक किराने वाले को 2500 रुपए जुर्माना किया गया है।

खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग की निदेशक अनिंदिता मित्रा ने सरकार द्वारा घोषित कि गई ज़रूरी वस्तुएं जैसे कि दवाएँ और अन्य खाने-पीने की चीजों के भाव एम.आर.पी. के अनुसार या उससे कम दाम पर बेचने सम्बन्धी सरकार की हिदायतों की यथावत पालना करने की हिदायत करते हुए कहा अगर किसी उपभोक्ता ने ज़रूरी वस्तुओं की बिक्री असल मूल्य से अधिक भाव पर होने सम्बन्धी अपनी शिकायत दर्ज करवानी है तो वह 0172-2684000 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।