इंटरनेट पर हिंदी की धमक को गूगल ने स्वीकारा, पेश किये ये आंकड़े

जयपुर,  इंटरनेट पर हिंदी की धमक को गूगल ने स्वीकार किया है। उन्होने इसके समर्थन में आंकड़े पेश किये ।

भारत में ऑनलाइन आने वाले दस में से नौ नये यूजर भारतीय भाषी होते हैं।

गूगल इंडिया की वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक निधि गुप्ता ने  बताया कि 2015—2018 के बीच लगभग चार करोड़ इंटरनेट नये

यूजर बने और इस तरह के दस यूजर में से नौ विभिन्न भारतीय भाषाओं के यूजर हैं।

उन्होंने बताया कि 2015—16 में हिन्दी वेब का उपयोग 90 प्रतिशत बढा, जबकि अंग्रेजी सामग्री की खपत में 19 प्रतिशत

की बढोतरी हुई।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गूगल के सभी उत्पाद मंचों पर अंग्रेजी के बाद हिन्दी सबसे अधिक इस्तेमाल होने

वाली भाषा है।

Related Articles

Back to top button