नयी दिल्ली, वैश्विक महामारी कोरोना के साथ संघर्षकाल में इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने सोमवार को अपने डूडल में कोरोना योद्धाओं को रेखांकित कर उनके प्रति धन्यवाद का इजहार किया है।
गूगल खास अवसरों को रेखांकित करते हुए हमेशा से ही लोगों का ध्यान उन कार्यक्रमों की ओर आकृषित करता रहा है। इसी कड़ी में आज गूगल ने अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओ को सम्मानित करते हुए खास तरह का डूडल प्रदर्शित किया है।
गूगल ने अपने डूडल में डॉक्टर, नर्स, डिलिवरी स्टाफ, किसान, शिक्षक, शोधकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और किराने की आपूर्ति करने वालों तथा आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों को शामिल किया है।