आगरा, उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के खैरागढ़ क्षेत्र में रविवार को एक दुस्साहसिक वारदात में खनन माफिया के गुर्गो ने एक पुलिस कांस्टेबल की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यमुना की रेती से अवैध खनन की सूचना पर पुलिस दल ने सैंया क्षेत्र में खैरागढ़ सैंया मार्ग पर नाकाबंदी की थी। घटनास्थल पर इंतजार करने के बाद पुलिस टीम लौट रही थी कि खेरागढ़ क्षेत्र के गांव सोन का बड़ा नगला के पास उन्हे बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली दिखायी दी। पुलिस ने बदमाशाें को ललकारते हुये रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने फायरिंग करते हुये ट्रैक्टर की रफ्तार तेज कर दी जिससे सिपाही सोनू चौधरी ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होने बताया कि घायल सिपाही को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शहीद सिपाही अलीगढ़ के जट्टारी का निवासी था और 2018 में उसे पुलिस की नौकरी मिली थी। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।