लखनऊ, उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दस्तक प्रोजेक्ट के गोरखपुर मॉडल के लिए हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया।
यह अवार्ड सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जय प्रताप सिंह को नई दिल्ली में ईलेट्स टेक्नोमीडिया और ई-हेल्थ मैगजीन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय हेल्थकेयर इनोवेशन समिट में दिया गया।
बिग बॉस 13 इस वजह से छोड़ देंगे सलमान खान..?
यह अवार्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जय प्रताप सिंह को ईलेट्स टेक्नोमीडिया के संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं समूह संपादक डॉ रवि गुप्ता एवं फिनलैंड दूतावास की राजदूत रितवा कोको रोंडे द्वारा प्रदान किया गया।
समिट का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया और देश भर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को सम्मानित किया।
इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने किया ये ऐलान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में दस्तक प्रोजेेक्ट के तहत जापानी इन्सेफ्लाइटिस और एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य किया गया है जिसकी प्रशंसा राष्ट्रीय स्तर पर भी हुई है। इस मौके पर श्री जय प्रताप सिंह ने ई-हेल्थ पत्रिका के विशेषांक का विमोचन किया और एक्सपो में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा स्टॉल में नई टेक्नोलॉजी और सेवाओं की जानकारी हांसिल की।