रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 45 नये और कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 945 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने बताया कि 24 घण्टे के दौरान प्राप्त जांच रिपोर्ट में 45 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 26 मरीज स्वास्थ्य होने की रिपोर्ट है। जिले में संक्रमित 945 में से अभी तक 599 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 22 की मृत्यु हो चुकी है। जिले में अभी 324 कोरोना एक्टिव केस हैं।
उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों में खीरो, बछरावां, बावन बुजुर्ग बल्ला, लालगंज, मिल एरिया, गुरूबक्सगंज, जतुवा टप्पा, जगतपुर, डलमऊ, महाराजगंज, शिवगढ़, ऊंचाहार, एनटीपीसी, डीह आदि तथा कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के तहत फिरोज गांधी कॉलोनी, मटिहा, राजकीय कॉलोनी आदि में मिले हैं। आज 403 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 710 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। नये संक्रमितों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया है और उनके सम्पर्क में आये लोगो को चिन्हित कर उनके आइसोलेशन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।