लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में डेरी विकास एवं दुग्ध संघों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्जीवित करने की योजना के तहत चालू वित्त वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 1071.365 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सरकार ने डेरी विकास एवं दुग्ध संघों को पुनर्जीवित करने के लिये चालू वित्त वर्ष में प्रथम किश्त के रूप में 1071.365 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सदस्यों से गठित/पुनर्गठित समितियों पर ही किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दुग्ध विकास विभाग द्वारा इस सम्बंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।
गौरतलब है कि इस योजना के लिये 2142.73 लाख रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त जारी की गई है।