नई दिल्ली, आम चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पहले से चली आ रही परंपराओं का पालन करते हुए आज अंतरिम बजट 2019पेश कर दिया है. इस बार के बजट में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को टैक्स छूट का तोहफा दिया है.
5 लाख रुपये तक सालाना सैलरी पर टैक्स नहीं लगेगा. वहीं निवेश करने पर 6.5 लाख रुपये तक निवेश करने पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इस ऐलान के बाद से एनडीए सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया.
वहीं 40 हजार के ब्याज पर अब टीडीएस नहीं काटने का ऐलान किया है. इसके साथ ही 40 हजार के बैंक ब्याज पर भी टीडीएस नहीं काटा जाएगा. ट्विटर पर मिडिल क्लास लोग जश्न मना रहे हैं. लोगों ने फनी फोटोज शेयर कर टैक्स छूट का जश्न मनाया.