Breaking News

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा

नई दिल्ली, केंद्रीय कैबिनेट की आज हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी बढ़तरी का इंतजार कर रहे लगभग 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर है।

आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार के इस ऐलान से लंबे वक्त से सैलरी बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारीय को राहत मिली है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की है।मोदी सरकार के DA बढ़ोतरी के फैसले के साथ ही केंद्रीय कर्मचारी खुशी से झूम उठे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के 4% महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है।

सरकार ने कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ी राहत देते हुए 4 फीसदी महंगाई भत्ते बढ़ाने का फैसला किया। आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले सप्ताह ही राज्यसभा में लिखित जवाब में भरोसा दिलाया था कि मार्च महीने की सैलरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता बढ़कर मिलेगा। सरकार के फैसले के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों की मार्च की सैलरी बढ़कर मिलेगी। डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी को मिली मंजूरी के बाद अब मार्च में पेंशनभोगियों की पेंशन भी बढ़ जाएगी।