विमान सेवा कंपनियों के उड़ानें शुरू करने के फैसले पर सरकार ने लगायी ब्रेक ?
April 19, 2020
नयी दिल्ली , विमान सेवा कंपनियों के उड़ानें शुरू करने के फैसले पर सरकार ने ब्रेक लगा दी है ?
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान सेवा कंपनियों को फिलहाल बुकिंग शुरू नहीं करने की हिदायत दी है।
श्री पुरी ने आज देर रात एक ट्वीट कर कहा “नागरिक उड्डयन मंत्रालय यह स्पष्ट करता है कि घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय (उड़ानों) का परिचालन शुरू
करने के बारे में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। विमान सेवा कंपनियों को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में सरकार के फैसले के
बाद ही बुकिंग शुरू करें।”
इससे पहले सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने भी 04 मई से घरेलू उड़ानों की और 01 जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग आज
शुरू कर दी थी।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरंभ में मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली सीमित उड़ानें शुरू की जायेंगी।
बाद में स्थिति को देखते हुये अन्य मार्गों पर भी उड़ानें शुरू की जायेंगी और उनकी संख्या भी बढ़ाई जायेगी।
निजी विमान सेवा कंपनियों ने पहले से ही 04 मई से घरेलू मार्गों के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी।
ऐसे में नागरिक उड्डयन मंत्री का यह बयान महत्वपूर्ण है।
सरकार ने 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया था।
पहले इसे 14 अप्रैल तक के लिए लागू किया गया था जिसके बाद दूसरे चरण की घोषणा करते हुये लॉकडाउन 03 मई तक के लिए बढ़ा दिया
गया है।
Government imposed brake on airline companies' decision to start flights? 2020-04-19