नयी दिल्ली , सरकार ने छोटे उद्योगों को वैश्विक और राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम बनाने के लिए एक विशेष पोर्टल जारी किया है जो इन्हें उच्च प्राैद्योगिकी हासिल करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने और प्रशासनिक बाधाओं को दूर करने में मदद करेगा।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित यह पोर्टल- क्रिएशन एंड हॉरमोनियस एप्लीकेशंस ऑफ मॉडर्न प्रोसेसस् फॉर इन्क्रीजिंग द आउटपुट एंड नेशनल स्ट्रेंथ – ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट चैंपियंस डाट गोव डाट इन’ है। यह पोर्टल छोटे उद्योगों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरने में मदद करेगा।
मंत्रालय के सचिव अरविंद कुमार शर्मा ने पिछले दिनों इसका संकेत देते हुए कहा था कि आधुनिक सूचना प्रणाली पर आधारित एक प्रणाली स्थापित की जाएगी जो छोटे उद्योगों की मौजूदा समस्याओं का समाधान करेगी और उन्हें राष्ट्रीय तिथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काम करने में मदद करेगी।
यह पोर्टल मंत्रालय की मुख्य वेबसाइट से जुडा होगा और यह दिल्ली से संचालित होगा।