इटावा , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने कोरोना संक्रमण से पूरी तरह हाथ खींच लिए है और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया है।
इससे देश मे दिनों दिन भयावह हालात उत्पन्न हो रहे हैं।
श्री यादव सोमवार को कोरोना के शिकार हुए संजय कुमार पुरवार सर्राफ के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।
कोरोना से ग्रस्त संजय का 2 सितम्बर को निधन हो गया था।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब देश मे 100-500 कोरोना केस थे, तब पूरा देश लॉक डाउन में था, अब रोज 90 हजार कोरोना मरीज निकल रहे तो सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। अस्पतालों में मरीजों का अनुभवहीन चिकित्सकों से इलाज करवाया जा रहा, जबकि कहीं भी वरिष्ठ चिकित्सक मरीजों को नही देख रहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित की ज्यादातर मौतें अन्य रोगों से हो रहीं ,क्योंकि बस कोरोना का इलाज ढर्रे अनुसार किया जाता और मरीज अन्य रोग से मृत्यु के मुंह मे चला जाता है ।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह मॉस्क और दो गज की दूरी का पालन करते अपनी सेफ्टी रखें, सरकार से उम्मीद न रखें। उन्होंने संजय के परिवार को ढांढस बंधाया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पण किया।