सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,देखें लिस्ट

भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना में बड़ा फेरबदल करते हुए आजो 16 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) सहित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 52 अधिकारियों के तबादले कर दिये।

प्रदेश के गृह विभाग द्वारा आज दोपहर जारी स्थानांतरण आदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के पांच-पांच पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 16 जिलों..शहडोल, होशंगाबाद, छतरपुर, भिंड, इन्दौर (पूर्व), आगर-मालवा, गुना, बैतूल, दमोह, भोपाल (दक्षिण), बुरहानपुर, श्योपुर, सिंगरौली, नीमच, हरदा और छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का तबादला भी किया गया है।

प्रदेश के गृह विभाग के आदेश के अनुसार एडीजी (प्रशासन) कैलाश मकवाना को एडीजी (नारकोटिक्स) तथा अजय शर्मा को एडीजी (नारकोटिक्स) से एडीजी (प्रशासन) बनाया गया है। जी पी सिंह को एडीजी (राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो) से एडीजी (नक्सल विरोधी अभियान) के तौर पर तबादला किया गया है। राजेश चावला को एडीजी (होमगार्ड) से तबादला करके एडीजी (राज्य अपराध रिकार्ड ब्यूरो) बनाया गया है। जी जर्नादन को एडीजी (जे एन पुलिस अकादमी, सागर) से एडीजी (शहडोल रेंज) स्थानांतरित किया गया है।

Related Articles

Back to top button