बेरोजगार युवकों की बात सुनने को तैयार नहीं सरकार: प्रियंका गांधी

सरकार को सुननी चाहिए युवाओं की बात : प्रियंका

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार अपने भविष्य को लेकर चिंतित बेरोजगार युवकों की बात सुनने को तैयार नहीं है लेकिन देश के युवा वाजिब बात कह रहे हैं और वह इन युवाओं की बात का समर्थन करती है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा “कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी देने वाले छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया, सभी चरण, फाइनल रिजल्ट को कैलेंडर आधारित कर तय अवधि में पूरा करने सहित कई अच्छे सुझाव दिए हैं।”

सरकार से इन सुझावों पर विचार करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा “राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस जैसे रचनात्मक तरीकों से अपनी बात कह रहे युवाओं को हमारा समर्थन है। सरकार को भी युवाओं की बात सुननी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button