कटिहार, भारत और बांगलादेश की बैठक के बीच भारत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है,जल्द नई खुशखबरी मिलेगी ।
भारत और उसके पड़ोसी राष्ट्र बंगलादेश के अधिकारियों की फरवरी में प्रस्तावित बैठक से दोनों देश के बीच यात्री एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की जल्द शुरुआत होने की उम्मीद बढ़ गई है।
बिहार में पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे के कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रवींद्र कुमार वर्मा ने गुरुवार को यहां बताया कि कटिहार रेल मंडल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी राष्ट्र बंगलादेश के चिल्हाटी के बीच 17 दिसंबर 2020 को 55 वर्षों बाद मालगाड़ी की सफलतापूर्वक शुरुआत होने के बाद भारत सरकार ने अब दोनों देश के बीच एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया हैं।
श्री वर्मा ने बताया कि ट्रेन सेवा शुरू करने के लिये फरवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में कटिहार रेल मंडल के अधिकारी और बंगलादेश के ढाका रेल मंडल के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रस्तावित बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण है, जिसमें कटिहार रेल मंडल के अधिकारी के साथ बंगलादेश का एक प्रतिनिधिमंडल शिरकत करेंगे। इस बैठक में न्यू जलपाईगुड़ी और बंगलादेश के ढाका से यात्री सेवा की शुरुआत करने के बारे में चर्चा होगी।