कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने 31 मार्च तक सरकारी कार्यालय बन्द

रायपुर, छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी 31 मार्च तक अत्यावश्यक आपातकालीन सेवाओं से जुड़े विभागों को छोड़कर शेष सभी कार्यालयों को बन्द कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डा.कमलप्रीत सिंह ने आज जारी आदेश में कहा हैं कि सभी सचिव एवं विभागाध्यक्ष अपने आवास से आवश्यक शासकीय कार्य का संपादन करे।इसके साथ ही विभाग एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को न्यूनतम प्रशासनिक आवश्यकतानुपरूप कार्य में संयोजित किया जाय।

आदेश के अनुसार संभाग एवं जिला स्तर पर संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय,कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,एसडीओ राजस्व एवं एसडीओपी के साथ ही बिजली पानी,सफाई एव स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।इसके अलावा सभी कार्यालय बन्द रहेंगे।

इसके साथ ही राज्य में आगामी 29 मार्च तक सभी यात्री बसों का परिचालन भी रोक दिया गया है। परिवहन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए है।

Related Articles

Back to top button