ओटावा, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो घोषणा की है कि उनकी सरकार प्रतिदिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महमारी से संक्रमित होने वाले लोगों का पता लगाने के लिए तैयार है।
श्री ट्रूडो ने ओटावा में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया है जो एक दिन में 3600 संपर्क पता लगा सकते हैं और इसके अलावा कनाडा सांख्यिकी ने 1700 लोगों को प्रशिक्षित किया है जो एक दिन में 20 हजार लोगों का पता लगा सकते हैं।
श्री ट्रूडो ने कहा, “हमें संपर्क पता करने की अपनी क्षमता में तेजी लाने की जरुरत है। नए मामलों की पुष्टि और आईसोलेशन होने के बाद हमें उन सभी के संपर्क में रहना होगा जो वायरस संक्रमित हो सकते हैं और वे सुनिश्चित कर सकते हैं कि क्वारंटीन के लिए उपाय करें और स्वयं में लक्षण और परीक्षण की निगरानी करें।”
उन्होंने कहा कि सरकार कथित तौर पर संभावित ऐप विकल्पों का अध्ययन कर रही है जो संपर्क पता लगाने प्रयासों में सहायता करेगी। यह उपकरण चीन और अन्य देशों में पहले ही लागू हैं।
उन्होंने कहा कि देश में करीब एक करोड 14 लाख लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। हमारी क्षमता 60 लोगों के प्रतिदिन परीक्षण करने की है लेकिन हम केवल 28 हजार परीक्षण ही कर पा रहे है।
टीवी रिपोर्टो के अनुसार शुक्रवार दोपहर तक देश में कोरोना वायरस के 82420 मामले सामने आए, और 6245 लोगों की मौत हो चुकी है।