सरकार ने जारी की रोजगार की रिपोर्ट, ये रही देश में बेराेजगारी की दर

नयी दिल्ली , वर्ष 2018-19 में देश में बेराेजगारी की दर 5.8 प्रतिशत रही है जबकि इससे पिछले वर्ष यह आंकड़ा 6.1 प्रतिशत था।

सरकार ने जारी जून 2018 से जुलाई 2019 तक रोजगार की एक रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2018-19 में रोजगार योग्य लोगों में बेराेजगारी की दर 5.8 प्रतिशत रही है। इसी तरह आलोच्य अवधि में कुल जनसंख्या के अनुपात में 37.5 प्रतिशत लोग रोजगार में रत या तलाश में रहे हैं। कुल जनसंख्या के अनुपात में 35.3 प्रतिशत लोग राेजगार के रत रहे हैं।

इस रिपोर्ट में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के रोजगार अवसरों को शामिल किया गया है तथा रोजगार तथा बेरोजगारी के मानकों को अपनाया गया है। रिपोर्ट के सर्वेक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 12 हजार 800 यात्राएं की गयी। इनमें 7024 यात्राऐं ग्रामीण क्षेत्रों और 5776 यात्राऐं शहरी क्षेत्रों की थी। सर्वेक्षण में कुल एक लाख एक हजार 579 परिवारों को शामिल किया गया। इनमें 55 हजार 812 ग्रामीण परिवार तथा 45 हजार 767 शहरी परिवार थे। सर्वेक्षण में कल चार लाख 20 हजार 757 लोगों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button