Breaking News

सरकार ने शुरू की छात्रों को स्मार्ट फोन देने की प्रक्रिया

अगरतला, त्रिपुरा सरकार ने चुनाव पूर्व किये गये वादे के तहत छात्रों को स्मार्ट फोन देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

राज्य के विभिन्न डिग्री कॉलेजों, विश्ववद्यालयों तथा सरकार द्वारा संचालति तकनीकी संस्थानों के अंतिम वर्ष के14608 छात्रों को स्मार्ट फोन दिये जाएंगे। मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देने ने बुधवार को मुफ्त में स्मार्ट फोन पाने की चाह रखने वाले छात्रों के पंजीकरण के लिए

डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एससीएचओएलएआरएसएचआईपीएस.जीओवी.इन एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की। इस मौके पर श्री देव ने कहा कि इस पोर्टल पर छात्र छह जून तक अपना पंजीकरण करा पायेंगे और इनकी जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी। आवेदन मंजूर हो जाने पर 30 जून तक छात्रों को फोन की कीमत राशि छात्रों को मुहैया करा दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक छात्र के खाते में पांच हजार रुपये डाले जाएंगे।