Breaking News

सरकार ने कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए उठाया ये बड़ा कदम

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए  बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने कोरोना वायरस के खतरों से निपटने के लिए  एक उच्च स्तरीय बैठक करेगी, जिसमें अस्पताओं के डॉक्टरों के साथ साथ निगमों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की जाएगी, जिसमें इस जानलेवा बीमारी के खतरों से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में एम्स, लेडी हार्डिंग, आरएमएल तथा सफदरजंग अस्पताल के निदेशकों को बुलाया गया है। इसके अलावा सीपीडब्लूडी के महानिदेशक, तीनों नगर निगमों के आयुक्तों, एमडीएमसी के चेयरमैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे।