कोरोना वायरस को लेकर चुटकुले भेजने पर, नाराज नही होगी सरकार ?
April 7, 2020
नयी दिल्ली, क्या कोरोना वायरस को लेकर चुटकुले भेजने पर, नाराज नही होगी सरकार ?
जी हां, ये बात बिल्कुल सही है।
सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल इन खबरों का खंडन किया है कि कोरोना वायरस ‘काेविड-19’ को लेकर चुटकुले भेजने के
खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्र सूचना ब्यूरो ने फैक्ट चेक मिशन के तहत स्प्ष्ट करते हुए कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।
कोरोना वायरस के बारे में चुटकुले भेजने पर व्हाटसएप ग्रुप के संयोजकों के खिलाफ़ कानूनी करवाई होगी।
सरकार ने कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है।
Government will not be angry on sending jokes about Corona virus? 2020-04-07