नयी दिल्ली , सरकार कोरोना वायरस (कोविड 19) को रोकने के लिए अब सामुदायिक रेडियो के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाएगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर शुक्रवार को देश के करीब 300 सामुदायिक रेडियो को एक साथ संबोधित करेंगे और दर्शकों को कोरोना महामारी की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करेंगे ।
श्री जावड़ेकर हिंदी और अंग्रेजी में दर्शकों को सम्बोधित करेंगे। यह पहली अनूठी पहल होगी जिसमें इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और सभी सामुदायिक रेडियो पर एक साथ दर्शकों को संबोधित किया जाएगा।
गौरतलब है कि एक कमेटी रेडियो करीब 15 किलोमीटर के दायरे में दर्शकों को कार्यक्रम पेश करता है और इस तरह करीब एक लाख की आबादी इससे लाभान्वित होती है। श्री जावड़ेकर अपने संबोधन में सामुदायिक रेडियो के प्रचार प्रसार पर भी बल देंगे और इस रेडियो को किस तरह लाभदायक बनाया जाए , उसके बारे में भी चर्चा करेंगे।