भारत में फिल्मों की शूटिंग के लिए सरकार, जल्द ही देगी ये सुविधा
November 20, 2019
पणजी, विदेशी फ़िल्म निर्माताओं को भारत में अधिक शूटिंग करने के लिए आमंत्रित करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि उन्हें शूटिंग की जल्दी अनुमति के लिए सिंगल विंडो सुविधा शीघ्र देने की व्यवस्था की जाएगी।
श्री जावड़ेकर ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 50वें अंतर राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत को आइकन गोल्डन जुबली अवार्ड देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की फिल्में दुनिया भर में सराही और पसंद की जा रही हैं यहां तक की चीन में भी। इसलिए अब भाषा कोई सीमा नहीं रही।
उन्होंने कहा कि भारत प्राकृतिक सौंदर्य से भी समृद्ध है। वे विदेशी निर्देशकों निर्माताओं से अपील करते है कि वे यहां आकर फिल्मों की अधिक से अधिक शूटिंग करें। यह गोवा है और अंडमान निकोबार जैसे खूबसूरत शूटिंग स्थल हैं। उन्होंने कहा कि विदेशियों को फिल्मों की शूटिंग के लिए अनुमति लेने में पंद्रह से बीस दिन लग जाते है। वह चाहते है कि उन्हें जल्दी अनुमति मिले। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम वह जल्द ही लागू करेंगे।
उन्होंने सिनेमा और संगीत को भारत का सॉफ्ट पावर बताते हुए कहा कि इसके जरिये दुनिया में भारत की ताकत बढ़ती जा रही है और इसे और आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि सिनेमा का समाज और जीवन पर गहरा असर होता है और कलाकारों को भी नहीं पता होता है कि उन्होंने कितना असर डाला है। जीवन और विचारों को बदलने की ताकत फिल्मों में होती है। श्री जावड़ेकर ने दृष्टि बाधित लोगों के लिए बनी गोवा की एक फ़िल्म का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसे मोबाइल एप बन गए हैं जिनसे दिव्यांग किसी फिल्म की दृश्य को महसूस कर सकते हैं। उसमें ऐसी रनिंग कमेंट्री होगी कि कोई दृष्टिहीन फ़िल्म को समझ लेगा।
श्री जावेडकर ने इस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया। समारोह में शंकर महादेव ने एक गायिका के साथ मिलकर गांधी के प्रिय भजन ष्वैष्णव जनष् को भी गाकर सुनाया जो अद्भुत फ्यूज़न संगीत के साथ गया गया। उन्होंने ष्सुर मिले तुम्हाराष् भी गाकर सुनाया। मंच का संचालन करण जौहर कर रहे थे। समारोह में सदी के महानायक अमिताभ बच्चनए सुपर स्टार रजनी कांतए प्रसून जोशीए मनोज तिवारीए प्रियदर्शनए रमेश सिप्पी आदि मौजूद थे।
श्री सिप्पी और दो अन्य फिल्मी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। श्री जावेडकर ने शंकर महादेवन लुइस बैंक और उनकी टीम को भी सम्मानित किया। समारोह के अंत में श्री जावेडकर ने जब बिग बी ;अमिताभ बच्चनद्ध को भी सम्मानित किया तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
श्री बच्चन ने दर्शकों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह रजनीकांत को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। हम दोनों एक दूसरे को सलाह देते हैं लेकिन मानते नहीं। उन्होंने रजनीकांत को बेहद विन्रम व्यक्ति बताया और अपनी फिल्मों के पुनरावलोकन के लिए सरकार को विशेष धन्यवाद दिया।