सरकार की नई स्कीम शुरू, करें निवेश पैसा होगा दोगुना

मुंबई, सरकार की नई स्कीम शुरू हो गई है जो पैसा  दोगुना करेगी.

सरकार की नई स्कीम भारत बॉन्ड ईटीएफ  निवेशकों के लिए खुल गई है. यह ईटीएफ सरकारी कंपनियों के ‘AAA’ रेटिंग वाले बॉन्डों में निवेश करेगा.

इसमे सामान्य म्यूचुअल फंड की तरह छोटे निवेशक आसानी से पैसा लगा सकते हैं. इसका बेंचमार्क निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स होगा. इस ईटीएफ के प्रबंधन का जिम्मा एडलवाइज म्यूचुअल  फंड पर है.

बैंक और बीमा कंपनियों की इस बॉन्ड में जबरदस्त दिलचस्पी है. इसीलिए ये अब तक दोगुने से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है.

ये बॉन्ड मार्केट में फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ जुड़े रहते हैं.  बॉन्ड के मुकाबले रिटेल इनवेस्टरों के लिए ईटीएफ की यूनिटों को खरीदना सस्ता रहेगा. एसेट मैनेजमेंट कंपनी मैनेजमेंट फीस के तौर पर महज 0.0005 फीसदी चार्ज वसूलेगा.  ये 20 दिसंबर तक खुला रहेगा.

इससे होने वाली इनकम टैक्स-फ्री तो नहीं होगी, लेकिन इसमें इंडेक्सेशन का बेनिफिट मिलेगा.

Related Articles

Back to top button