लखनऊ, मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत बिगड़ गई है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने सोमवार को कहा कि राज्यपाल लालजी टंडन के लिवर का एक छोटा ऑपरेशन किया गया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें एक जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।
गुरुवार को 85 साल के राज्यपाल लालजी टंडन ने बुखार और पेशाब में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें शनिवार को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पाया गया। ऐसे में एंटीबायोटिक की डोज दी गईं। संक्रमण कम होने पर बुखार कम हुआ था।