लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर इस आशय की सूचना रविवार शाम दी गयी। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अस्वस्थता के चलते श्रीमती पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश की गर्वनर आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन पेशाब में संक्रमण समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है। अस्पताल से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत में सुधार दिख रहा है हालांकि अभी उन्हे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है।