Breaking News

अनाज मंडी अग्निकांड की होगी न्यायिक जांच , हुयी सहायता की घोषणा

नयी दिल्ली,  रानी झांसी रोड़ के निकट अनाज मंडी में रविवार सुबह एक चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग के न्यायिक जांच के आदेश ,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिए है तथा मृतकों के परिजनों को दस लाख और घायलों के परिजनों को एक लाख रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

श्री केजरीवाल ने सुबह घटनास्थल का दौरा कर मृतकों के परिजनों को दस लाख तथा घायलों के परिजनों को एक लाख रूपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।

उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के बाद एलएनजेपी जाकर घायलों से मुलाकात की। उन्होंने यहां चिकित्सकों से भी बातचीत कर घायलों का हालचाल जाना और कहा कि घायलों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

इस भीषण हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और झुलसे लोगों को राम मनोहर लाल लोहिया, हिंदू राव अस्पताल, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग और लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।