अखिलेश यादव का बड़ा बयान ,परिवार की जिम्मेदारी परिवार वाले जानते हैं, सीएम दें 5 करोड़ मुआवजा..
September 30, 2018
लखनऊ ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा परिवार की जिम्मेदारी परिवार वाले जानते हैं बस सीएम योगी 5 करोड़ मुआवजा दें.
लखनऊ में कल सुबह मल्टिनैशनल कंपनी ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की पिस्टल से गोली लगने से हुई मौत के मामले में प्रदेश की विपक्षी पार्टियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. प्रदेश की कानून व्यवस्था और सीएम योगी के प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए एसपी समेत अन्य विपक्षी दलों ने सीएम के इस्तीफे की मांग की है.
इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने एमपी के शहडोल में सभा के दौरान सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की है. इसके अलावा सरकार पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा,’उत्तर प्रदेश सरकार को असंवेदनशील रवैया छोड़कर तत्काल मृतक की पत्नी के लिए सरकारी नौकरी और बच्चियों के भविष्य के लिए 5 करोड़ की आर्थिक मदद की लिखित घोषणा करनी चाहिए. परिवार की ज़िम्मेदारी क्या होती है, ये बात परिवार वाले ही जानते हैं. दुख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं.