ओशो ध्यान केंद्र कठारा विधनू मैं हुआ भव्यओशो इंडिया फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारंभ

कानपुर, ओशो ध्यान केंद्र विधनू कठारा मार्ग स्थिति ओशो धयान केंद्र विशाल रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस की स्थापना के अवसर पर उद्घाटन समारोह किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य सम्मानित अतिथियों का आगमन हुआ।

सुहावने मौसम और बरसते वर्षा के बीच परिवार के साथ आए बच्चों ने वहां पर विशाल लॉन पर झूला झूलकर और मस्ती कर करके आनंद लिया। प्राकृतिक व प्रकृति के एकदम करीब ओशो ध्यान केंद्र स्थित है। यहां पर कई दे शों के ओशो साधक,सधिकाओ का आना जाना लगा रहता है।

उद्घाटन समारोह में आए हुए अतिथियों में प्रजापति समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वासुदेव प्रजापति, आश्रम संचालक स्वामी गीतम, पवन सिंह यादव, आत्माराम एडवोकेट, राजू पांडे, व सैकड़ों की संख्या में नगर व आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने उद्घाटन समारोह में जमकर मस्ती काटी।

Related Articles

Back to top button