नई दिल्ली,सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को नए साल यानी 2020 में बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है।
विभिन्न कर्मचारी संघ ये कयास लगा रहे हैं कि मोदी सरकार जल्द ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी का तोहफा दे सकती है। अगर डीए में चार फीसदी दी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी जाती है तो कर्मचारियों की सैलरी में प्रति माह 720 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।
सरकार बढ़ती महंगाई को देखते हुए डीए में बढ़ोत्तरी कर सकती है। गौरलतलब है कि जुलाई 2019 से दिसंबर 2019 में मंहगाई में बढ़ोतरी हुई है। कर्मचारियों के डीए में साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) बढ़ोतरी की जाती है। हालांकि यह कितना दिया जाए सरकार यह बढ़ी हुई महंगाई के आधार पर तय करती है। ऐसे में जनवरी महीने में सरकार कर्मचारियों को न्यू ईयर गिफ्ट दे सकती है।