एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों के लिये बड़ी खुशखबरी, नौकरी मिलना हुआ आसान
March 19, 2020
नयी दिल्ली,एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों के लिये बड़ी खुशखबरी है। उन्हे नौकरी मिलना अब आसान हो गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा कि एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में उप निरीक्षकों और कांस्टेबल के लिए आगामी सीधी भर्ती परीक्षाओं में बोनस अंक मिलेंगे।
मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को अपने संबंधित पुलिस बलों के लिए सीधी प्रवेश परीक्षा में एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को प्रोत्साहित करने के लिए कहे जाने का भी निर्णय लिया है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह निर्णय लिया। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नजरिये को हासिल करने के लिए गृह मंत्री ने सीएपीएफ के लिए सीधी प्रवेश परीक्षाओं में एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को बोनस अंक देने का अभूतपूर्व निर्णय लिया है।
बयान में कहा गया है कि एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र धारकों को कुल संख्या का अतिरिक्त पांच प्रतिशत मिलेगा, जबकि ‘बी’ और ‘ए’ प्रमाणपत्र धारकों के लिए बोनस अंक क्रमशः 3 प्रतिशत और 2 प्रतिशत होंगे। बयान के अनुसार भारत सरकार भी सभी राज्य सरकारों से अपने संबंधित पुलिस बलों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा में समान प्रावधान करने का आग्रह करेगी ताकि एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को उनके साथ जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार, राष्ट्र के प्रति अनुशासन, दृढ़ संकल्प और निष्ठा की भावना को मजबूत करने के लिए एनसीसी एक बहुत मजबूत मंच है, जो बदले में, सीधे भारत की तरक्की और विकास से जुड़ा हुआ है।