नयी दिल्ली , कर्मचारी भविष्य निधि संगठन -ईपीएफओ कोविड महामारी के मद्देनजर इस वर्ष के अप्रैल माह की पेंशन के 764 करोड रूपये का भुगतान त्वरित रूप से कर दिया हैं.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने आज बताया कि ईपीएफओ की पेंशन योजना में 65 लाख पेंशनधारक हैं। ईपीएफओं के सभी 135 प्रक्षेत्र अधिकारियों ने राष्ट्रव्यापी कोविड- 19 लॉकडाउन के कारण पेंशनधारकों को असुविधा से बचाने के लिए अग्रिम रूप से अप्रैल , 2020 के पेंशन के भुगतान को प्रक्रिया पूरी कर दी है.
ईपीएफओं के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरे देश में पेंशन वितरण बैंकों की सभी नोडल शाखाओं को 764 करोड़ रुपये भेजने के लिए कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना किया. सभी बैंक शाखाओं को समय पर पेंशनधारकों के खातों में पेंशन के डालना सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं.