नई दिल्ली,इन सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. ओडिशा सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के लिए बड़े दोहरे तोहफे का ऐलान किया है.
यह ऐलान ओडिशा के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा. ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार की घोषणा के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को अब 5 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता मिलेगा.
यही नहीं पटनायक सरकार अपने कर्मचारियो को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत मिलने वाली राशि (बकाया राशि) का 10 फीसदी हिस्सा भी देगी. राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे ओडिशा सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ होगा.
जानकारी के मुताबिक यह बढ़ोतरी जनवरी 2020 से लागू होगी. इस बढ़ोतरी से 3.5 लाख कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंशनधारकों को फायदा पहुंचेगा. साथ ही सरकार ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत 10 प्रतिशत बकाया राशि देने का भी ऐलान किया है.