लखनऊ, देशभर में लगातार बढ़ रही ही ब’लात्कार की घ’टनाओं को देखते हुए पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है.
हैदराबाद गैंगरेप और उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाओं के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब महिला सुरक्षा को लेकर अहम तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार डीजीपी मुख्यालय में प्लान तैयार किया जा रहा है कि देर रात सफर कर रही महिलाओं को पुलिस घर तक छोड़े. कहा जा रहा है कि 112 नंबर पर कॉल करने पर महिलाओं को ये सुविधा मिलेगी. इसके तहत 112 की पीआरवी में महिला सिपाहियों की मदद से महिलाओं को घर छोड़ा जाएगा.
जानकारी के अनुसार डीजीपी मुख्यालय पर इस समय प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह की डायल 112 सेवा के एडीजी असीम अरुण के साथ मीटिंग चल रही है. पता चला है कि पीआरवी में एक महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी की जाएगी.