Breaking News

प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत किसानो को मिली बड़ी राहत

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने वाले किसानों को क्षतिपूर्ति का छह करोड़ 72 लाख 75 हजार 409 रूपये का मिला है।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के एक लाख चार हजार आठ किसानों को बीमा कंपनियों द्वारा बैंकों के माध्यम से छह करोड़ 72 लाख 75 हजार 409 रुपया नुकसान की भरपाई के लिए मिला है|

उन्होंने बताया कि धान की वर्तमान फसल की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 33260 किसानों ने अपनी फसलों का बीमा कराया है| उन्होंने बताया है कि जिले के हरैया तथा बस्ती तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां फसलों का नुकसान हुआ है। उस क्षेत्र के किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए बीमा कंपनी के प्रतिनिधि राजस्व विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी सर्वे के काम में जुटे हुए हैं। नुकसान का आकलन हो जाने के बाद किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाया जाएगा|

श्री निरंजन ने बताया है कि फसलों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सुरक्षा कवच साबित हो रहा है। जिले के सभी किसानों को अपनी फसलों का बीमा जरूर कराना चाहिए|