बंदूकधारियों ने गांवों पर किया हमला, अंधाधुंध गोलियां चलाकर 25 ग्रामीण मारे
June 10, 2019
अबुजा , बंदूकधारियों ने कई गांवों पर हमला कर 25 लोगों की हत्या कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नाइजीरिया के उत्तर पश्चिमी सोकोटो राज्य में, मोटरसाइकिल पर सवार बंदूकधारियों ने सोकोटो राज्य के राबाह इलाके के चार गांवों पर हमलाकर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें कई लोग घायल भी हो गये।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीबीसी न्यूज के मुताबिक घटना के प्रभावित अधिकांश लोग वृद्ध हैं जिन्हें राबाह शहर लाया गया है। पुलिस के मुताबिक इस हमले के सिलसिले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों की अंत्येष्टि में गवर्नर अमिनु तंबुवाल समेत राज्य सरकार के कईं अधिकारी मौजूद थे। राज्यपाल ने सुरक्षा बलों से नृशंस हिंसा की घटना को काबू में करने का आह्वान किया था।
उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया आपराधिक गिरोहों की सक्रियता के लिए बदनाम है जो विभिन्न समुदायों पर घातक हमला करने के बाद जंगलों में छिप जाते हैं। ये गिरोह इलाके में फिरौती के लिए अपहरण की घटना काे भी अंजाम देते हैं।इलाके में सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर सुरक्षा बलों के जवानों को तैनात करने के बावजूद वे हिंसा को रोक पाने में विफल साबित हुए हैं।