कीव, यूक्रेन के लस्टक शहर में मंगलवार को एक बंदूकधारी ने एक बस पर धावा बोलते हुए 20 लोगों को बंधक बनाया। पुलिस उस बंदूकधारी की पहचान के प्रयास में जुटी है।
उप गृह मंत्री एंटोन हेराशचेनको ने बताया कि एक आदमी ने पुलिस को सूचना दी और अपनी पहचान मास्किम प्लोखोय के रूप में बताई। ऐसा बताया जा रहा कि बस पर यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर किया गया।
प्रांतीय पुलिस ने बताया कि हमलावर ने अपनी कोई मांग नहीं रखी है बल्कि ट्विटर पर ‘सिस्टम’ के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने फेसबुक पर लिखा, “गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। बस को क्षति पहुंची है। पुलिस की कार्रवाई जारी है। स्थिति सामान्य करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।”
आरआईए नोवोस्टी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस हमले में हताहत हुए लोगों के बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।