गुटेरेस ने की पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा

गुटेरेस ने की पाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है।

श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजार्रिक ने एक बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आतंकवाद और हिंसक चरमपंथ से निपटने में पाकिस्तान सरकार और वहां की जनता के साथ संयुक्त राष्ट्र की एकजुटता व्यक्त की।

गौरतलब है कि चार आतंकवादियों के एक समूह ने सोमवार सुबह कराची में पीएसएक्स परिसर पर धावा बोला जिसमें एक पुलिस अधिकारी और तीन सुरक्षा गार्ड मारे गये। हमले में सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम सात लोग घायल भी हुए। जवाबी कार्रवाई में सभी चार आतंकवादी मारे गए।

Related Articles

Back to top button