काम आई सिद्धू की ‘हग डिप्लोमेसी’, इस बड़े काम के लिए तैयार हुआ पाकिस्तान
September 7, 2018
नई दिल्ली, भारत और पाकिस्तान के तनाव की खबर के बीच एक अच्छी खबर भी आई है। पाकिस्तान में नवजोत सिंह सिद्धू के गले मिलने की डिप्लोमेसी का बड़ा असर हुआ है। पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को राजी हो गया है। अब बिना वीजा के भारतीय लोग पाकिस्तान स्थित करतारपुर गुरुद्वारा के दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि सिख समुदाय लंबे अरसे से इसे खोलने की मांग कर रहा था और नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पाकिस्तान में इसकी मांग की थी।
सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं पुण्यतिथि पर करतारपुर कॉरीडोर को खोला जाएगा। 22 सितंबर को उनकी पुण्यतिथि है। दरअसल, यह तारीख इसलिए निर्धारित की गई है, क्योंकि 22 सितंबर, 1539 को श्री गुरु नानक देव जी की मृत्यु करतारपुर में ही हुई थी और वही पर उनका समाधि स्थल है, जिसे करतारपुर साहिब के नाम से जाना जाता है।
वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान सरकार के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरीडोर खोलने को तैयार हो गया है। पंजाब के लोगों के लिए इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती है। पाकिस्तानी चैनल एआरवाई न्यूज के मुताबिक, सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आज कहा कि पाकिस्तान जल्द ही सिख तीर्थयात्रियों के लिए करतारपुर कॉरीडोर को खोलेगा।
उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान सरकार शांति के लिए भारत के साथ बातचीत करने की इच्छा रखती है, लेकिन भारत की ओर से इस्लामाबाद की शांति के लिए कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व भी भारत के साथ बातचीत करने की सरकार की इच्छा का समर्थन करता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को ये लगता है कि पाकिस्तान अकेले प्रगति नहीं कर सकता है।