नई दिल्ली,तेलंगाना के मेंढक के एक आदिवासी स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. स्कूल की 150 छात्राओं को हॉस्टल में पानी की कमी के कारण बाल कटाने के लिए मजबूर कर दिया गया. ये घटना एक गुरुकुल स्कूल की है, जहां की प्रिंसिपल के. अरुणा ने जबरन 150 छात्राओं के बाल कटवा दिए.
इस बार बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बन कर आएंगे ये सितारें….
पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर वैकंसी….
इसका खुलासा तब हुआ जब परिजन छात्राओं से मिलने हॉस्टल पहुंचे और उनके बाल कटे दिखे. बताया जा रहा है कि हॉस्टल में नहाने के लिए पर्याप्त पानी नहीं था. इसलिए यह कदम उठाया गया. प्रिंसिपल के इस कदम के खिलाफ परिजनों ने स्कूल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ये घटना दो दिन पहले की है.
द कपिल शर्मा शो के बच्चा यादव के फैन्स के लिए बुरी खबर….
इन सरकारी कर्मचारियों को त्योहारों से पहले मिला बड़ा तोहफा…..
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल की प्रिंसिपल के. करूणा ने कथित तौर पर हॉस्टल में दो नाईयों को बुलाया और वहां रहने वाली 150 छात्राओं के बाल उनकी मर्जी के बिना जबरन कटवा दिए. इसकी वजह बाल धोने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल होना बताया गया. इतना ही नहीं इसके लिए हर छात्रा से 25 रुपये भी लिए गए.
एक करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस करना होगा ये छोटा सा काम
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान,जानें पूरा विवरण…
इस पूरी घटना के बाद अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि, प्रिंसिपल अरुणा ने इन आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए छात्राओं के बाल कटवाए गए, क्योंकि कुछ छात्राएं Lice Infestation (जूं संक्रमण) और त्वचा संबंधी रोग से पीड़ित थीं. करुणा ने सफाई दी कि छात्राओं की सहमति से ही बाल कटवाए गए और हॉस्टल में पानी की कमी भी इसका कारण है. वहीं, घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन और कल्याण विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.