Breaking News

पूर्व विधायक के नेतृत्व में जन अदालत लगाकर चीनी राष्ट्रपति के पुतले को फांसी

सुल्तानपुर , उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में चीन के राष्ट्रपति के पुतले को फांसी देकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा चीन से शत प्रतिशत आयात बंद करने की मांग की गई ।

जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा के नेतृत्व में शनिवार को तिकोनिया पार्क में एक जन अदालत लगाकर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले को सांकेतिक फांसी दी तथा जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर चीन से आयात शत-प्रतिशत बंद करने की मांग की। संडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर चीन विरोधी नारे लगाए तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा नेता ने कहा कि सरकार को चीन से विवाद पर तत्काल एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। शहीद जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए और चीन से आयात 100 फीसद बंद किया जाए।