नई दिल्ली, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल कल अपनी मंगेतर किंजल के साथ विवाह करेंगे। विवाह से जुड़े रस्मों की आज उनके गृहनगर अहमदाबाद जिले के वीरमगाम के झालावाड़ी सोसायटी स्थित आवास पर शुरूआत हो गयी।किंजल मूल रूप से विरमगाम की रहने वाली हैं, पर फिलहाल वो अपने परिवार के साथ सूरत में रहती हैं।
उनके एक परिजन ने बताया कि 25 साल के हार्दिक की शादी किंजल के साथ सुरेन्द्रनगर जिले के दिगसर गांव में कल होगी। यह एक सादा समारोह होगा जिसके केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे। इसमें बाहर से किसी को नहीं बुलाया गया है।
हालांकि हार्दिक की ओर से शादी को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। लेकिन उनके पिता ने शादी की बात की पुष्टि की है। हार्दिक के पिता भरतभाई पटेल ने कहा है कि हां, सुरेंद्र नगर के दिगसर दाणावाड गांव में पारंपरिक तौर-तरीके से 27 जनवरी को उनकी शादी होगी।
बताया जा रहा है कि इस शादी में वर-वधु पक्ष की ओर से लगभग 50 लोग ही मौजूद रहेंगे। शादी बेहद सामान्य तरीके से होगी। हार्दिक पटेल के पिता ने कहा, ‘हार्दिक की शादी समाज के रीति-रिवाजों के अनुसार होगी. दोनों पक्षों की ओर से 50-60 लोग ही शामिल होंग.’ दिगसर किंजल का पैतृक गांव है पर उनका परिवार सूरत में रहता है। वह फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रही हैं। दोनो की सगाई पहले ही हो चुकी है।